2 people including a female artist died in an accident in Jhansi | झांसी में एक्सीडेंट में महिला कलाकार समेत 2 की मौत: ड्राइवर को नींद की झपकी आई, हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 घायल – Jhansi News

झांसी में हादसे में महिला कलाकार समेत दो लोगों की मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए।
झांसी में खड़े ट्रक में एक कार पीछे से टकरा गई। हादसे में महिला कलाकार और कार ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल है। पुलिस ने बताया कि सभी कार्यक्रम करके झांसी लौट रहे थे। सुबह के समय ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। इससे कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हाद
.
राठ में कार्यक्रम करके लौट रहे थे
उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि कार सवार एक आकेस्ट्रा से जुड़े हैं। उनका गुरुवार रात को राठ में प्रोगाम था। प्रोग्राम खत्म होने के बाद 4 महिला कलाकार और 3 युवक इको कार से झांसी आ रहे थे। जब वे सुबह करीब 6 बजे बंगरा के पास पहुंचे तो कार चालक को नींद की झपकी आ गई।
इससे कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर एक महिला कलाकार और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया।
कार में बुरी तरह फंस गया था ड्राइवर
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर कार के अंदर बुरी तरह फंस गया। पुलिस ने क्रेन और कटर की मदद से कार को काटा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।