Varanasi BHU released bulletin of 56 special courses | बीएचयू ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन: 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, रजिस्ट्रेशन फीस 300 से 600 रूपए तक – Varanasi News

बीएचयू के बहु प्रतीक्षित पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्र 2024-25 के लिए 56 से स्पेशल कोर्स का एक ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया है। 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
.
आवेदन की फीस 300 से 600 रुपए है। जनरल कटेगी के अभ्यर्थियों को एक विषय के 600 रुपए और एससी एस टी और पीडब्ल्यूडी के लिए 300 रुपए देने होंगे। वहीं, एक अभ्यर्थी को दूसरे कोर्स में आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कटेगरी में 400 रुपए और बाकी को 200 रुपए देने होंगे। अभी इस कोर्स में अप्लाई शुरू नहीं हुआ है। आवेदन आज से शुरू हो सकता है।
6 से अधिक कोर्स को विश्वविद्यालय ने किया बंद
शुक्रवार ऑनलाइन अप्लाई भी शुरू हो सकता है। बीएचयू ने अपने एडमिशन पोर्टल बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में एडमिशन सूचना को फ्लैश कर दिया है। हर साल 60 या इससे ज्यादा डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन होते थे, लेकिन इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद कर दिया गया। ऐसे में कई को हटा दिया गया है।
बीएचयू ने देर रात जारी किया नोटिफिकेशन।
छात्रों कर रहे थे डिप्लोमा कोर्स का इंतजार
बीएचयू पीजी डिप्लोमा कोर्स को लेकर प्रतिभागियोें को लंबे समय से इंतजार था। जिन छात्र या छात्रा का रेगुलर कोर्स में एडमिशन नहीं हो पाया था, वे कैंपस में फिर से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की क्लास कर सकते हैं। इसमें छह महीने से लेकर एक साल और दो-दो साल के डिप्लोमा कोर्स हैं।