2 bikes collide in Kanpur countryside, one dead | कानपुर देहात में 2 बाइकों की टक्कर, एक की मौत: दूसरा युवक घायल, परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात के रूरा कस्बे में 2 बाइक आमने-सामने टकरा गई। जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 25 वर्षीय विकास उर्फ शालू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल बब्बन सेंगर को उसके परिजन कानपुर ले गए। हादसे के बाद मृ
.
मृतक विकास काशीपुर के मजरा बैजूपुरवा का निवासी था और ट्रक चालक था। वह बाइक से चिरौरा से बैजूपुरवा लौट रहा था। तभी रूरा कस्बे के डिग्री कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में शालू और बब्बन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी रूरा भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बब्बन को कानपुर रेफर किया गया, जबकि शालू को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। विकास की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार में गहरी शोक की लहर दौड़ गई। उसकी पत्नी कामिनी, मां मनोरमा और भाई शैलेन्द्र का रो-रोकर बुरा हाल है।
रूरा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया- ससुर विजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और घटना की जांच की जा रही है।