उत्तर प्रदेश

CP made changes in the deployment of 10 inspectors and sub-inspectors Devendra Pal is the new in-charge of Dial-112, new officers are given responsibility in Cyber ​​Police Station-Cell. Varanasi Kashi Banaras | CP ने 10 इंस्पेक्टर-दरोगाओं की तैनाती में किया फेरबदल: देवेंद्र पाल डायल-112 के नए प्रभारी, साइबर थाना-सेल में नए अफसरों को जिम्मेदारी – Varanasi News

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार की रात 10 इंस्पेक्टर और दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल किया। इन सभी को पुलिस लाइंस से अलग-अलग सेल में तैनाती दी। सबसे ज्यादा पुलिस अफसरों को साइबर थाना, साइबर सेल में जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सर्विलांस सेल में तैन

.

सीपी ने इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को मॉनीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया है, वर्तमान में इनकी आमद पुलिस लाइन्स में थी। मनोज कुमार तिवारी को थाना भेलूपुर से साइबर सेल में ट्रांसफर किया है। उनके साथ पुलिस लाइन्स में तैनात तरुण कुमार पाण्डेय, दरोगा अजय कुमार पाण्डेय को भी साइबर सेल में तैनाती दी है।

इंस्पेक्टर विपिन कुमार को मिशन शक्ति से, विजय यादव को मिर्जामुराद और दीनानाथ यादव सारनाथ थाने से ट्रांसफर कर साइबर क्राइम थाने में तैनात किया गया है। वहीं पिछले दिनों लाइन हाजिर हुए दरोगा ईश्वर दयाल दुबे को प्रशिक्षण सेल का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, सर्विलांस सेल से देवेंद्र पाल सिंह को डायल-112 का प्रभारी बनाया गया है। इन 8 इंस्पेक्टरों को लंबे समय से कोई महत्वपूर्ण तैनाती नहीं मिली है, कभी सेल तो कभी अतिरिक्त प्रभार में ड्यूटी दी जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button