Farmers are not getting fertilizers in Rampur | रामपुर में किसानों को नहीं मिल रही खाद: समितियों पर लग रही भारी भीड़, किसान बोले- दुकानदार उत्पीड़न; ओवर-रेटिंग कर रहे हैं – Rampur News

रामपुर के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे जिले की समितियों पर किसानों की भीड़ लग रही है और मारामारी मची है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि दुकानदार उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। किसान ओव
.
किसान संगठनों की अगर माने तो प्रशासन का दावा खाद की उपलब्धता को लेकर फेल है। निजी दुकानदार किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। दुकानदार ओवर रेटिंग कर रहे हैं। किसान संगठन इसके लिए प्रदर्शन कर किसानों के लिए खाद की मांग कर रहे हैं। समितियों पर किसानों की लंबी लंबी लाइन लग रही हैं। घंटों घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। मिल भी रही है तो बहुत कम मात्रा में है। इसको लेकर किसानों के सामने खाद की समस्या खड़ी है।
कृषि विभाग लगातार भरपूर मात्रा में खाद मिलने की बात कर रहा है, जबकि किसान संगठनों की अगर माने तो जिले को कम मात्रा में मिली खाद के दो सौ दो सौ कट्टे समितियों को सप्लाई दी गई है। जिसके चलते समितियों पर किसानों की भीड़ लग रही है। किसानों को आसानी से खाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं कृषि विभाग खाद की आपूर्ति बनाए रखने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। निजी दुकानदारों को ओवर रेटिंग नहीं करने के लिए आगाह किया जा रहा है। साथ ही निजी दुकानदारों को सेल रजिस्टर और स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने को भी चेताया जा रहा है। दुकानदारों को कम चलने वाली सामग्री जबरदस्ती बेचने से मना किया जा रहा है।
बुवाई नहीं कर पा रहा किसान किसान संगठनों का कहना है कि खाद की कमी के कारण किसान अपनी रवि फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहा है। खाद की जिले में बड़ी किल्लत है।
