Two youths died in an accident in Bijnor | बिजनौर में एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की अस्पताल में गई जान – Bijnor News

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी
.
यह दुर्घटना किरतपुर के गांव छितावर के पास स्थित नहर के समीप हुई। राजीव शर्मा (44) पुत्र स्व. मुनेश चंद शर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वे नहर के पास पहुंचे सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। बाइक पर मोहित निवासी ग्राम दर्गोंपुर सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलते ही किरतपुर के कोतवाल जयभगवान सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल मोहित को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे से दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के बाद गमगीन परिजन।