उत्तर प्रदेश

Bareilly’s youth cheated a Chennai girl | बरेली के युवक ने चेन्नई की युवती को दिया धोखा: प्यार में धोखा खाई युवती चेन्नई से पहुंची बरेली, इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात – Bareilly News

चेन्नई की युवती को प्यार में धोखा मिला है। इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत के बाद दोनो ने एक दूसरे से मिलने का फैसला किया। जिसके बाद बरेली का राजेश चेन्नई पहुंचा और मंदिर में मांग भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया। दोनों कुछ दिनों तक साथ रहे, जब युवती प्रे

.

प्रेम दीवानी चेन्नई से पहुंची बरेली

एक प्रेम की दीवानी अपने प्यार की चाहत में चेन्नई से बरेली आ पहुंची। युवती का कहना है कि बरेली के एक युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर बातचीत हुई और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए। जिसके बाद दोनो एक दूसरे से रोजाना घंटों फोन पर बात करते। प्यार और रोमांस की घंटों तक बाते होती थी। युवती राजेश से बेपनाह मोहब्बत करने लगी। राजेश अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए चेन्नई पहुंच गया। राजेश ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया। कुछ दिन चेन्नई में साथ रहे। इस बीच जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो राजेश उसे छोड़कर बरेली भाग आया। अब पीड़ित युवती चेन्नई से बरेली आ गई है।

युवती को इंस्टाग्राम पर है रील बनाने का शौक

युवती के मुताबिक उसको इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक है। उसकी हर रील पर बरेली का राजेश लाइक करता था। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए। जिसके बाद दोनों की बातचीत और व्हाट्सएप पर चैट शुरू हो गई। इतना ही नहीं जब वह करीब आए तो दोनों ने प्यार का इजहार भी किया, इसके बाद युवक उससे मिलने चेन्नई पहुंचा और चेन्नई में उसके साथ मांग भरने के बाद शारीरिक संबंध बनाए।

राजेश के परिवार वालो ने दी युवती को जान से मारने की धमकी

बरेली का युवक युवती को लेकर दिल्ली के एक होटल में रुका। होटल पर उसने उसको अपनी पत्नी के रूप में रूम में एंट्री की। बरेली का युवक चेन्नई की युवती के साथ रहने लगा। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। जब युवती गर्भवती हो गई और जैसे राजेश को पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है तो वह उसको वहां पर चकमा देकर बरेली आ गया। अब पीड़ित युवती के मुताबिक बरेली आकर उसने उसके नंबर को भी ब्लॉक कर दिया। जब उसने उसके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने उसको डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दी। युवक के परिवार वालों ने कहा कि अगर वह बरेली आ जाएगी तो उसकी जान से मार देंगे। लेकिन अपने प्यार की चाहत में पीड़ित युवती बरेली पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि राजेश के घर वालों ने कहा कि अगर बरेली आ गई तो तुम्हे जला देंगे, तेजाब डालकर मर देंगे।

पीड़िता बोली न्याय नहीं मिला तो जीवन लीला कर लेगी समाप्त

चेन्नई की युवती ने बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायत की है। युवती का कहना है कि वो राजेश से प्यार करती है और वह उसका पति है। उसकी कोख में जो बच्चा है वो राजेश का है। पीड़ित युवती के मुताबिक अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह अपने जीवन लीला को समाप्त कर लेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रेम की चाह में चेन्नई से बरेली पहुंची युवती को अपना प्यार मिल पाता है या नहीं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button