B Pharma student consumed poison in Jalaun and died | जालौन में B फार्मा के छात्र ने खाया जहर, मौत: 20 फरवरी को तय थी शादी, खुशियां आने से पहले पसरा मातम – Jalaun News

जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर में 22 वर्षीय युवक प्रिंस ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था और 20 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी।
.
आत्महत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप
मृतक के परिवार के अनुसार, प्रिंस ने घर में दो बहनों के बाद अपनी जिंदगी की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण शादी की तैयारी की थी, लेकिन किसी कारणवश उसने आत्महत्या कर ली। उसकी मां गुड्डी देवी ने उसे अचेत हालत में पाया और तुरंत मोहल्ले के लोगों को सूचित किया। साथ ही, प्रिंस के पिता विजय शंकर को भी बुलाया और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।