In Lucknow, a minor committed theft in a house with a gangster | घर से गहने चुराए तो मां ने सिखाया सबक: FIR कराकर बेटे को जेल भिजवाया; अब करा रहीं जमानत, बेटा इंटर में पढ़ता है – Lucknow News

पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर करीब 1.69 लाख रुपए नकद और 69 ग्राम सोना बरामद किया।
लखनऊ में चोरी और FIR का अनोखा मामला सामने आया है। इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले बेटे ने एक गैंगस्टर के साथ मिलकर अपनी ही मां के गहने चुराए। मां को जब यह पता चला तो उन्होंने बेटे को सबक सिखाने के लिए FIR कराई और बेटे को जेल भिजवा दिया। अब वहीं मां बेटे की
.
यह घटना अमीनाबाद थाना क्षेत्र के हीवेट रोड का है। यहां रहने वाली एक समाजसेवी महिला अपने नाबालिग बेटे और बीमार पति के साथ रहती हैं।
लखनऊ के अमीनाबाद हीवेट रोड स्थित मकान में नाबालिग बेटे ने अपने ही घर में चोरी की।
गो-तस्कर गैंगस्टर ने बनाई थी चोरी की योजना अमीनाबाद निवासी समाज सेविका के पति शिक्षक रहे हैं। ब्रेन हेम्रेज की वजह से वे शारीरिक तौर पर कमजोर हो गए हैं। उन्होंने नौकरी भी छोड़ दी है। नौकरानी ने बताया कि मैडम और सर 18 अक्टूबर को पैतृक गांव जालौन किसी जमीन की खरीद करने के लिए गए थे।
वह हर रोज की तरह घर पर ही रुकी थी, लेकिन बाबा ने रात में घर में अकेले रह लेने की बात कहकर मुझे लौटा दिया। इसके बाद पास में रहने वाले गोलू और ओसामा (गौ-तस्कर) के साथ मिलकर अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 11 लाख रुपए के जेवर गायब कर दिए।
जब इसकी जानकारी मैडम को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बेटे को सुधारने के लिए पहले उन्होंने पुलिस से शिकायत की। बाद में उसकी जमानत के लिए वकील की व्यवस्था भी की, ताकि बेटा जेल से बाहर आ सके।

घर में काम करने वाली मेड बताया कि पड़ोस में रहने वाले गोलू की वजह से नाबालिग ने घर में चोरी की।
दोस्तों के साथ पार्टी और महंगे शौक ने कराई चोरी समाज सेविका के घर काम करने वाली मेड का कहना है, कि घर में किसी चीज की कमी नहीं है। मैडम, बाबा को हर चीज मुहैया कराती हैं। वह घर के पास ही रहने वाले शातिर गोलू की संगत में आकर बिगड़ गया है। उसके कहने पर ही घर में रखे जेवर चुराए थे।
अमीनाबाद पुलिस ने नाबालिग बेटे की करतूत पर मां की शिकायत मिलने के बाद उसको हिरासत में लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसने दोस्तों के साथ पार्टी और महंगे शौक पूरे करने के लिए अपने ही घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए।

पुलिस ने नाबालिग सहित गैंगस्टर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदमाशों ने प्लानिंग के साथ नाबालिग को फांसा इस चोरी में घर के पास रहने वाले राज उर्फ गोलू, मौलवीगंज निवासी गैंगस्टर ओसामा, ठाकुरगंज कैंपवेल रोड निवासी गैंगस्टर शफत और बाजारखाला दरियापुर निवासी सलीम सिद्दीकी ने साथ दिया। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि नाबालिग के घर की माली हालत को देखते हुए गैंग ने प्लानिंग की थी।
पहले इन्होंने पार्टी और गलत काम करने की आदत डलवाकर पैसे मंगवाने शुरू किए। पैसे न होने की स्थिति में उसको घर में ही चोरी करने के लिए राजी कर लिया। फिर मौका देखकर घर से गहने गायब कर दिए।
यह भी पढ़ें
समलैंगिक संबंध को बचाने के लिए किया बच्ची का अपहरण:6 साल से दो महिलाएं साथ रह रहीं; पार्टनर की शादी को लेकर नाराज थी आरोपी

लखनऊ के पारा में समलैंगिक संबंध बचाने के लिए 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया। एक महिला ने 6 साल की बच्ची की गायब होने की शिकायत पारा थाने में दर्ज कराई थी। हसीना नाम की महिला पर बच्ची को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने बच्ची को 24 घंटे के अंदर कृष्णा नगर इलाके से बरामद कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…