उत्तर प्रदेश

When the marriage was fixed, the fiancé had physical relations with the girl | शादी तय होने पर मंगेतर ने युवती से बनाया शारीरिक-संबंध: अब शादी से किया इनकार, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी – Fatehpur News

फतेहपुर में एक गांव की रहनी वाली युवती की शादी तय हो गई। शादी तय होने के बाद उसका मंगेतर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा और पैसा भी लिया। एक साल बाद जब युवती से मन भर गया तो शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत पत्र देकर होने व

.

थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि उसकी शादी एक साल पहले मोहम्मदपुर नेवादा गांव के रहने वाले चंद्रभान उर्फ नेता के साथ तय हुई थी।शादी के बाद बरीक्षा होने के बाद मेरा होने वाला मंगेतर का घर आना जाना शुरू हो गया। इस बीच मेरे मंगेतर ने मुझे पत्नी का दर्ज देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। मुझे 35 हजार रुपए नकद भी लिया।

एक साल तक मेरे साथ दुष्कर्म करने के बाद जब शादी की तारीख नजदीक आयी, तो शादी करने से इनकार कर दिया। जब हमने अपना पैसा मांगा तो फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन पहले काफी दबाव पड़ने पर घर आया और मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया। घर से जाते समय मुझे जान से मारने की धमकी दिया। जिसके बाद थाना पुलिस में शिकायत किया है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि युवती के तहरीर के आधार पर चौकी प्रभारी को जांच दिया गया है। जांच में मामला सही मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। युवक को थाना बुलाया गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button