In Lucknow, a student was beaten and skinned by his classmates | लखनऊ में छात्र को सहपाठियों ने मारकर चमड़ी उधेड़ी: किताब को लेकर हुआ था विवाद, फोन पर झगड़े के बाद मिलने के लिए बुलाया – Lucknow News
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में छात्र को उसके सहपाठी ने बेल्टों से पीटा। दो छात्रों के बीच किताब को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बहाने से बुलाकर साथियों के साथ जमकर पीटा और चमड़ी उधेड़ दी। छात्र अपनी जान बचाने के लिए भागा तो आरोपी उसे बंधक बना लिया और जान
.
सीतापुर रोड स्थित भरत नगर के रहने वाले सृजन मिश्रा पुत्र अष्टभुज मिश्रा शिया कॉलेज में बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र है। छात्र का कहना है कि उसके साथ सौरभ यादव नाम का लड़का पढ़ता है। सृजन ने सौरभ को किताब दे रखी थी। जिसे सृजन वापस मांग रहा था। सृजन ने सौरभ को फोन कर किताब वापस करने के लिए कहा।
बेल्टों से चमड़ी उधड़ने तक पीटा
सौरभ ने किताब देने से मना कर दिया और एक अन्य दोस्त आदित्य को कान्फ्रेंस कॉल पर ले लिया। बातचीत के दौरान दोनों में बहस शुरू हो गई। इस पर सौरभ ने 60 फिटा रोड पर किताब लेने के लिए बुलाया। जब सृजन वहां पहुंचा, तो आदित्य मिश्रा और सौरभ वहां मौजूद थे। सौरभ अपने साथ अन्य लड़कों को भी लेकर आया था। इस दौरान सृजन ने किताब के बारे में पूछा तो सौरभ उग्र हो गया और कहासुनी होने लगी।
इसके बाद आरोपियों ने बेल्टों और कड़े से पीटने लगे। सृजन किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा तो आरोपियों ने उसे घेर लिया। उसे बंधक बनाकर इतना पीटा कि चमड़ी उधड़ गई। छात्र के शरीर पर गंभीर चोट आई है। शनिवार देर शाम छात्र अपने परिवार के साथ थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि छात्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।