उत्तर प्रदेश

Lucknow Today, November 17 – News of your interest | लखनऊ टुडे, 17 नवंबर- आपके काम की खबर: गोमती पुस्तक मेला का आखरी दिन आज; लखनऊ-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन आज से – Lucknow News

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 17 नवंबर, रविवार है…

.

हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रॉमा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं।

पढ़िए क्या कुछ है, आपके काम की बातें…

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं…
कहां बिजली नहीं आएगी?
  • खान मार्केट सरोजनी नगर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
कहां रहेगा डायवर्जन
  • इसकी सूचना नहीं है।
आज के इवेंट…
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/खेल
  • गोमती पुस्तक मेला का आखरी दिन आज, सुबह नौ बजे से आयोजित होंगे कार्यक्रम। पैरा ओलंपिक पदक विजेता सिमरन और लेखक राजीव गुप्ता मौजूद रहेंगे।
  • 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बीरबल साहनी मार्ग पर उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन।
  • उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सुबह 10 बजे से काकोरी में प्लेसमेंट ड्राइव।

खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • FSDA टोल फ्री हेल्पलाइन मुख्यालय: 18001805533
  • जिला स्तरीय हेल्पलाइन : 915223514492
इलेक्ट्रिक बसों की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर
पार्क अपडेट
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में टिकट के दाम 5 रुपए बढ़ा दिए गए। अब 15 रुपए देने होंगे।
  • जुरासिक पार्क में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एंट्री रहेगी। 3 साल से कम के बच्चों की फ्री एंट्री रहेगी।
यूटिलिटी अपडेट
  • लखनऊ में 31 दिसंबर तक आधार कार्ड से संबंधित संशोधन आधार केंद्र पर करा सकते हैं।
बस और ट्रेन की बुकिंग
  • बसों के लिए यहां करें बुकिंग https://upsrtc.up.gov.in/
  • ट्रेन के लिए यहां से करें बुकिंग https://www.irctc.co.in/nget/train-search
पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
  • 15555 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।
धरना प्रदर्शन/ कार्यक्रम
कैंपस
  • AKTU में समर्थ पोर्टल के जरिए बीफार्मा के फॉर्म भरने का 20 नवंबर तक मौका।
ट्रेनों के शेड्यूल में फेरबदल
  • पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ, गोरखपुर सहित अन्य जगहों से 37 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल-न्यू कटनी रेल खंड पर स्थित नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण लखनऊ से आवाजाही करने वाली 5 ट्रेन प्रभावित रहेंगी।
  • कार्तिक मेला के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की 14 ट्रेनें वाराणसी और लखनऊ के बीच में कई स्टेशनों पर 2 मिनट के लिए रूकेंगी।
  • ट्रेन नंबर 14203-14204 वाराणसी,लखनऊ, वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन नंबर में बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन को 24203, 24204 ट्रेन नंबर से जाना जाएगा। ट्रेन को सुपर फास्ट बना दिया गया है। 25 नवंबर से नया बदलाव लागू होगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से मालदा टाउन के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन 30 नवंबर तक रहेगा। लखनऊ मंडल से ट्रेन आवाजाही करेगी।
नई और स्पेशल ट्रेनें
  • ट्रेन नंबर 04215 लखनऊ- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को लखनऊ रेलवे स्टेशन से समय रात 11 बजे नई दिल्ली के लिए संचालित की जायेगी l यहां ट्रेन मार्ग में शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, साहिबाबाद में ठहराव लेते हुए सुबह 09:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी l इस गाड़ी मे 1st AC, 2nd AC, 3rd AC , 3E, व स्लीपर श्रेणी सहित कुल 20 कोच हैं |
  • 05227/05228 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा में पूजा विशेष गाड़ी का संचालन सहरसा से 18 से 21 नवम्बर, 2024 को तथा अम्बाला कैंट से 19 से 22 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिए किया जायेगा।
  • अमृतसर खंड में यार्ड रिमाडलिंग काम के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की 55 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
  • ट्रेन नंबर 05079/05080 मनकापुर गोंडा मेला गाड़ी का संचालन 9 से 15 नवंबर तक किया जाएगा।
  • 05029/05030 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार किया गया है। यह गोरखपुर से 14 और 18 नवंबर को और बांद्रा टर्मिनस 16- 20 नवंबर, 2024 को 2 अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी।
  • रेलवे की तरफ से अहमदाबाद से गोरखपुर तक 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक त्योहार विशेष ट्रेन 09449 और 09450 का संचालन 10 फेरे के लिए किया जाएगा।
  • पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 94 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा।
  • साबरमती- सीतामढ़ी त्योहार विशेष ट्रेन 09421- 09422 ट्रेन 29 नवंबर तक चलाई जाएगी।
  • 04062 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 3,10,17 नवंबर को आनंद विहार से सुबह 9 बजे चलेगी। शाम 5.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  • 04061 बरौनी-आनंद विहार वापसी में 4,11,18 नवंबर को बरौनी से सुबह 8 बजे चल कर लखनऊ रात 10.10 बजे पहुंचेगी।
फ्लाइट की टाइमिंग में फेरबदल
  • इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है।
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
  • नवंबर में इंडोनेशिया और बाली की सैर IRCTC कराएगा। इसके लिए बुकिंग नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।
  • 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक IRCTC वियतनाम की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।
  • 26 नवंबर से IRCTC अंडमान घूमने का पैकेज लाई है। इसके लिए बुकिंग नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।

भूलभुलैया 3

सिंघम अगेन

वेनम: द लास्ट डांस

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

द वाइल्ड रोबोट

लकी बस्कर

लूलू मॉल सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।

भूलभुलैया 3

सिंघम अगेन

वेनम: द लास्ट डांस

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

द वाइल्ड रोबोट

लकी बस्कर

क्रॉउन मॉल सुबह 10 और 11 बजे तक ।

भूलभुलैया 3

सिंघम अगेन

वेनम: द लास्ट डांस

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

द वाइल्ड रोबोट

लकी बस्कर

शालीमार गेटवे सुबह 10 बजे से 11 बजे तक।
सर्राफा- आज का भाव
ज्वेलरी भाव
सोना

77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम

चांदी 92,500 रुपए प्रति किलो
पेट्रोल-डीजल का दाम..
पेट्रोलियम कीमत

पेट्रोल

94.56 रुपए प्रति लीटर
डीजल 87.66 रुपए प्रति लीटर
CNG 93.96 रुपए प्रति किलोग्राम है
तापमान

अधिकतम 31° डिग्री

न्यूनतम, 19° डिग्री

हवा की रफ्तार

15 कि.मी प्रति घंटा

शहर का AQI अधिकतम 350, न्यूनतम 100
आज का मौसम दिन में मौसम साफ रहेगा। सुबह धुंध छाई रहेगी।

शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर-

हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button