FIR against four Telegram channels for inciting students | छात्रों को भड़काने वाले चार टेलीग्राम चैनलों पर FIR: लोक सेवा आयोग गेट पर आंदोलन का मामला, भकड़ाऊ मैसेज, पोस्ट, वीडियो, फोटो प्रसारित कीं – Prayagraj (Allahabad) News

लोकसेवा आयोग गेट के सामने चार दिनों तक चले छात्रों के आंदोलन के दौरान भड़काने, हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के दौरान भ्रामक सूचनाएं फैलाकर
.
सिविल लाइंस थाने में उपनिरीक्षक कृष्ण मुरारी चौरसिया ने तहरीर दी है कि 11 नवंबर से प्रतियोगी छात्र एक दिन में आरओ/एआरओ की परीक्षा को कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें उग्र व हिंसक बनाने के लिए सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम के विभिन्न चैनलों पीसीएम अभ्यास, सामान्य अध्ययन एजुशाला 3.मेक आईएएस (ऑफिसियलl) और पीसीएम मंथन से भ्रामक सूचनाएं अपलोड कर प्रचारित और प्रसारित की जा रही हैं। जिससे कि झूठी/भ्रामक सूचनाओं से प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्र हिंसक हो सकें और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सके। इन टेलीग्राम चैनलों से भ्रामक सूचनाएं प्रचारित व प्रसारित की जा रही हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।