An uncontrolled trailer hit a bike in Amethi | अमेठी में अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर: बाइक सवार महिला की मौके पर मौत, एक युवक घायल – Amethi District News

अमेठी में देर रात रिश्तेदार के साथ घर से किसी काम से बाजार की तरफ़ जा रही बाइक सवार महिला को सामने से आ रहे रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया।
.
घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भागने में कामयाब रहा।
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अमेठी किठावर मार्ग स्थित मोती का पुरवा गांव के पास का है जहाँ थानाक्षेत्र के लखनपुर मजरे गंगापुर गांव के रहने वाले राम लाल की 60 वर्षीय पत्नी पुरबहिन देर रात अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बड़गांव बाजार की तरफ जा रही थी। रास्ते में अमेठी-किठावर मार्ग पर मोती का पुरवा मजरे मुहीबशाह मोड़ के पास सामने से आए डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में पुरबहिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा रिश्तेदार को गंभीर रूप से घायल हो गया।। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया है।

SHO ईशनारायण मिश्र ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायल के नाम और पते की जानकारी की जा रही है।