Child protection team stops engagement of minor in Etawah | इटावा में बाल संरक्षण टीम ने नाबालिग की सगाई रोकी: वर पक्ष मौके से हुआ फरार, लड़की को वन स्टॉप सेंटर भिजवाया – Etawah News

इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका की सगाई की रस्म रुकवा दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रोकने का सराहनीय काम किया। हालांकि, वर पक्ष के लोग कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए।
.
चाइल्ड हेल्पलाइन पर मिली थी सूचना शुक्रवार शाम चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना मिली कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका की सगाई की रस्म चल रही है। जानकारी के मुताबिक, वर पक्ष के लोग मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र से आए थे। बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, एएचटीयू प्रभारी दिवाकर, एसआई संजय कुमार और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर सगाई को रुकवाया।
चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता
13 साल की बालिका रेस्क्यू, परिजन नहीं दे सके प्रमाण टीम ने नाबालिग बालिका को रेस्क्यू कर अस्थाई संरक्षण के लिए वन स्टॉप सेंटर, इटावा भेज दिया। बालिका की उम्र देखने से करीब 13 साल लग रही थी। परिजन उसकी उम्र का कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। अब बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां उसके भविष्य को लेकर फैसला लिया जाएगा।
जिले में बाल विवाह के खिलाफ अभियान तेज चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता ने बताया कि जिले में बाल विवाह को पूरी तरह रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सिर्फ 2 दिन पहले ही देवउठनी पर्व पर तीन बाल विवाह रोके गए थे। उन्होंने बताया कि जहां भी बाल विवाह की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की सक्रियता से जागरूकता बढ़ी यह घटना चाइल्ड हेल्पलाइन और प्रशासन की सतर्कता का नतीजा है, जिसने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा पर लगाम लगाने का संदेश दिया। ऐसे मामलों में जनता से भी अपील की जा रही है कि बाल विवाह जैसी घटनाओं की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।