उत्तर प्रदेश

Two children drowned while bathing in Ganga on Kartik Purnima | कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे: बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाया गंगा में छलांग, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी – Raibareli News

रायबरेली में कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ-फतेहपुर के पर गंगा पुल के नीचे मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे डूब गए। बच्चों को बचाने में मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी।

.

बताया जा रहा है कि घटना फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना अंतर्गत बारी गांव निवासी दिलीप की पत्नी छेदाना शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गयी थी। साथ में अपने तीन बच्चों हिमांशु (12), पियूष (9) और आयुष (7) को लेकर डलमऊ और फतहेपुर सीमा को जोड़ने वाले गंगा पुल के पास स्नान करने गयी थी। दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान करने के दौरान हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान के लिए छलांग लगाई, तो दोनों गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख मां छेदाना भी बच्चों के बचाने के लिए गंगा में कूद गई।

पियूष का पता नहीं लगा

इस पर दूर से नाविकों की नजर पड़ी, तो वह मदद के लिए दौड़े और प्रयास कर हिमांशु और छेदाना को पानी से बाहर निकाला। लेकिन हिमांशु की मौत हो चुकी थी, वहीं छेदाना बेहोश थी। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पियूष का पता नहीं लग सका है। जबकि आयुष ने गंगा में छलांग नहीं लगाया था, तो वह बच गया।

रायबरेली जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि फतेहपुर बॉर्डर के पास एक महिला और उसके तीन बच्चों के नदी में डूबने की सूचना मिली। उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि मौके पर जिला प्रशासन टीम राहत कार्य में लगी हुई है। नौका और गोताखोरों से एक महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया। बाकी अन्य की तलाश जारी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button