उत्तर प्रदेश

Municipal corporation worker dies in road accident in Lucknow | लखनऊ में नगर निगम कर्मी की सड़क हादसे में मौत: सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, दो अन्य का इलाज जारी – Lucknow News

तालकटोरा इलाके में नगर निगम कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। निगम कर्मी पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवारों युवकों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी फिसलकर गिर गए। तीनों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों

.

दरियाबाद बाराबंकी के रहने वाले मनोज कुमार मिश्रा (48) नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। लखनऊ में बिजनौर स्थित कल्प सिटी में अपनी पत्नी नीरज और बेटी खुशी के साथ रहते थे। वह नगर निगम में डाक देने का काम करते थे। मनोज बुधवार सुबह मोटरसाइकल से ड्यूटी पर गए थे।

बाइक सवार ने मारी टक्कर

इसके बाद डाक देने के लिए तालकटोरा इलाके में गए थे। एमआईएस चौराहे पर गाड़ी खड़ी करके पैदल रोड पार कर रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो उछलकर दूर जा गिरे। जिससे उनके सिर, हाथ व कंधे पर चोट आई। अनियंत्रित होकर बाइक सवार भी गिर गए।

घटना की सूचना इलाके के लोगों ने पुलिस को दी। मौके से पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल मनोज को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो को इलाज के लिए आरएलबी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी पर ट्रामा सेंटर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button