उत्तर प्रदेश

Fire broke out in a poultry farm in Hardoi | हरदोई में मुर्गी फॉर्म में लगी आग: धू धू कर जला मुर्गी फॉर्म, गांव के ही युवक पर आग लगाने का आरोप; पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत – Hardoi News

हरदोई में एक मुर्गी फार्म में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना के बाद पीड़ित ने गांव के ही एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।

.

पिहानी थाना क्षेत्र के जाजू पारा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में स्थित जलीस खान पुत्र रियायतुल्ला के एक मुर्गी फार्म में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मुर्गी फार्म धू धू कर जल उठा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक मुर्गी फार्म पूरी तरह जलकर राख हो चुका था मुर्गी फार्म जलने से डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

वहीं पीड़ित ने पुलिस से शिकायती पत्र देते हुए गांव के ही एक युवक पर मुर्गी फार्म में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना के बाद जांच की गई तो पता चला घटना के वक्त मुर्गी फार्म में मुर्गियां नहीं थी। मुर्गा फार्म जला हुआ मिला है, पीड़ित ने जिस पर आरोप लगाया है उसका भी मुर्गा फार्म कुछ दूरी पर है। दोनों में पुरानी राजनीतिक दुश्मनी चली आ रही है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश्म में जुटी हुई। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button