Hearing in Meerut Harmony Inn Casino case today | मेरठ हारमनी इन कसीनो कांड में सुनवाई आज: भाजपा नेता नवीन अरोड़ा सहित 9 आरोपियों की अंतरिम जमानत पर होगी सुनवाई – Meerut News

मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित नामचीन होटल हारमनी इन में दिवाली से पहले अवैध कसीनो पकड़ा गया था। भाजपा नेता नवीन अरोड़ा सहित उसके पार्टनर व अन्य लोग यहां होटल में जुआ खिला रहे थे। पूरे मामले में नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों की
.
होटल हारमनी इन में कैसीनो पकड़े जाने के मामले में गिरफ्तार हुए भाजपा नेता नवीन अरोड़ा समेत नौ आरोपियों की अंतरिम जमानत पर अब 13 नवंबर बुधवार को सुनवाई होगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अदालत में आरोपियों के खिलाफ जांच में सहयोग न करने के तथ्य प्रस्तुत कर अंतरिम जमानत खारिज कराने की तैयारी की जा रही है। 21 अक्टूबर को पकड़ा गया था कसीनो नौचंदी थाने के गढ़ रोड स्थित हारमनी इन होटल में 21 अक्तूबर को पुलिस ने छापा मारकर कैसीनो पकड़ा था। मुकदमे में शास्त्रीनगर निवासी होटल स्वामी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, राकेश सहगल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (धागा कारोबारी), मोहित टंडन निवासी जागृति विहार (हैंडलूम व्यापारी), गौरव कंसल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड (स्पेयर पार्ट्स कारोबारी), राजकुमार निवासी बेगमबाग (हैंडलूम कारोबारी), राजीव गुलाटी निवासी बेगम बाग (कपड़ा कारोबारी), संजय अरोड़ा निवासी शास्त्री नगर (अधिवक्ता इनकम टैक्स विभाग), देवेंद्र पाल सेठी निवासी सिविल लाइल (फल आढ़ती) आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।