उत्तर प्रदेश

Bareilly News: In Bareilly, they deceived people by saying that Maya was buried in their house | बरेली में घर में माया गड़ी होने का दिया झांसा: 5 लाख रुपए भी गवा बैठा परिवार, आरोपी तांत्रिक और उसका चेला गिरफ्तार – Bareilly News

बरेली में तांत्रिक ने माया का लालच देकर एक दंपत्ति से 5 लाख रुपए ठग लिए। तांत्रिक ने दंपत्ति को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें लालच दिया कि तुम्हारे घर में जमीन में खजाना दबा हुआ है। उसमें सोने की अशर्फियां है। जिसके बाद दंपत्ति तांत्रिक की बातों में आ

.

तांत्रिक ने दंपत्ति को बेहोश कर लूटे 5 लाख

तांत्रिक ने दंपत्ति को बताया कि घर के अंदर खुदाई करनी पड़ेगी। जिसके लिए एक मटके में 5 लाख रुपए रखे जाएंगे। दंपत्ति ने 5 लाख रुपए का इंतजाम करके तांत्रिक को दे दिए। जिसके बाद तांत्रिक और उसके चेले ने मिलकर 3 फिट तक गहराई की। जिसके बाद तांत्रिक ने इत्र छिड़का और इत्र छिड़कते ही पति-पत्नी बेहोश हो गए। पति-पत्नी के बेहोश होते ही तांत्रिक अपने चेले के साथ 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।

दंपत्ति ने दर्ज करवाई एफआईआर

दंपत्ति ने होश आने पर तांत्रिक को फोन किया तो उसने उनको डराने की कोशिश की। तांत्रिक ने कहा कहा कि अगर तुमने किसी को ये बात बताई तो बड़ी समस्या में फंस जाओगे। लेकिन दंपत्ति को अहसास हो गया था कि उनके घर कोई खजाना नहीं है बल्कि उन्हें ठगा गया है। दंपत्ति ने भमोरा थाने में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि ग्राम बल्लिया थाना भमोरा निवासी शान मोहम्मद ने 10 नवंबर को भमोरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सादिक अली द्वारा शान मोहम्मद के घर में माया गड़ी होना बताकर माया को खोदकर निकालने के लिये 05 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। जिस पर उन्होंने 5 लाख रुपए का इंतजाम किया। जिसके बाद आरोपी तांत्रिक और उसके चेले ने घर के अंदर करीब 3 फिट खोदकर उसमें इत्र छिड़कर दंपत्ति को बेहोश कर दिया। और 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्राम उदयपुर जाफरा थाना देवरनियां निवासी सादिक अली और नजाकत अली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 47500 रुपये बरामद किये गये है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button