उत्तर प्रदेश

Terror of racer bike riding miscreants in Lucknow | लखनऊ में रेसर बाइक सवार बदमाशों का आतंक: सड़क किनारे बात कर रहे युवक से मोबाइल छीन कर भागे, FIR दर्ज – Lucknow News

लखनऊ में सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक से रेसर बाइक सवार मोबाइल छीन भाग निकले। युवक ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन उनकी तेज रफ्तार बाइक काे पकड़ नहीं पाया।

.

घटना शुक्रवार शाम छह बजे की है। पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शिव नगर कालोनी, सेंवई के रहने वाले प्रकाश सिंह के साथ हुई। प्रकाश शुक्रवार शाम करीब छह बजे ईको गार्डन के पास सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था। इस बीच पीछे से आए तीन रेसर बाइक सवारों ने झपट्टा मार फोन छीन कर भागे।

युवक ने अपनी बाइक से उनका पीछा किया। बदमाशों रश्मि खण्ड काॅलोनी की ओर मुड़ गए। रिहायशी इलाके में तेज गति से बाइक दौड़ाते हुए भाग गए। पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी।

परिजन सोमवार को उसे सरोजनी नगर थाने लेकर आए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज देखकर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button