Meerut police reached Punjab, Uttarakhand in search of the teenager | किशोरी की तलाश में पंजाब, उत्तराखंड पहुंची मेरठ पुलिस: लवजेहाद की शिकार नाबालिग का नहीं मिला सुराग, 48 घंटे के अल्टीमेटम में 24 घंटे पूरे – Meerut News

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में लवजेहाद का शिकार हुई नाबालिग किशोरी का अब तक सुराग नहीं लगा है। किशोरी के घरवालों ने रविवार को पुलिस को 48 घंटे में बेटी को बरामद करने का अल्टीमेटम दिया था। परिजनों ने रोते हुए कहा अगर 48 घंटे में बेटी नहीं आई तो वो कु
.
हाईवे पर आखिरी बार दिखी पुलिस ने शनिवार को इंचौली से आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक वीडियो हाथ लगा है। जिसमें किशोरी आरोपी युवक के साथ जाती दिख रही है। किशोरी ने बुरका पहनकर चेहरा छिपाया था। युवक के साथ हाईवे पर पैदल जाती दिख रही है।
आरोपी युवक के घरवाले ताला लगाकर फरार पुलिस ने पूरे मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें जीशान सहित उसके दोस्त, परिजनों के नाम भी शामिल हैं। जीशान के घर पर ताला लगा है। घरवाले फरार हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ करके किशोरी का पता लगाती। पुलिस ने जीशान के रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लेकिन वो भी आरोपी, किशोरी के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे।
थानेदार पर गिरी गाज लाइनहाजिर इस पूरे मामले में इंचौली थानेदार नरेश कुमार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लाइन हाजिर कर दिया है। थानेदार पर आरोपियों से साठगांठ सहित अन्य आरोप हैं। थाने पर हंगामा होने के बाद भी थानेदार ने लापरवाही बरती, पूरे मामले को थानेदार ने बेहद हल्के में लिया इसलिए शनिवार रात एसएसपी ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस का कहना है मामले की जांच कर रही सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस सोशल मीडिया और मोबाइल नंबरों के जरिए लगातार दोनों की तलाश कर रही है। आरोपी युवक से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रहे हैं। ताकि दोनों जल्दी मिल जाएं। एक वीडियो मिला है जिसमें लड़की बुरका पहनकर युवक के साथ जाती दिखी है, उसकी जांच की जा रही है।