Lekhpal was chased and beaten in Jhansi…VIDEO | झांसी में लेखपाल को दौड़ाकर पीटा, VIDEO: नगर निगम में शिकायत करने से नाराज पड़ोसियों ने की वारदात, पिता-पुत्र समेत 2 महिलाएं नामजद – Jhansi News

झांसी में एक लेखपाल को उसके पड़ोसियों ने ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
झांसी के गुमनावारा में एक लेखपाल को उसके पड़ोसियों ने ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दरअसल, लेखपाल ने नगर निगम में पड़ोसियों की शिकायत कर दी थी। इससे नाराज होकर पड़ोसियों ने लेखपाल को घेर लिया और फिर जमकर मारपीट कर दी। लेखपाल ने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। सो
.
लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी पिता-पुत्र समेत दो महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, घटना के बाद लेखपालों में रोष व्याप्त है। लेखपाल संघ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानवर बांधने की शिकायत की थी
मारपीट की घटना का सोमवार को वीडियो वायरल हो गया।
नवाबाद के गुमनावारा मोहल्ला निवासी अतर सिंह पाल पुत्र देवीलाल मोंठ में लेखपाल हैं। उन्होंने पुलिस को बताया पड़ोस में रहने वाला महिपत उसके दरवाजे पर अपने जानवर बांधता है। कई बार मना करने पर भी जब वह नहीं माना तब उसने नगर निगम में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत करने पर महिपत उससे रंजिश मानने लगा। जब वह ड्यूटी करके घर लौटा तब महिपत अपनी पत्नी, पुत्र नीलेश, पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी पहुंच गए।
उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे घर से बाहर घसीट लिया। बचने के लिए भागने पर आरोपियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसके मुंह से खून बहने लगा। मारपीट का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सोमवार को वीडियो भी वायरल हुआ। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कर ली गई है।