उत्तर प्रदेश

Naseem Solanki cried on stage in Kanpur | कानपुर में नसीम सोलंकी मंच पर रोईं: शिवपाल के सामने कहा- विधायकजी को जेल से छुड़वा दीजिए, हम थक गए हैं – Uttar Pradesh News

यूपी उपचुनाव में वोटिंग के लिए अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं। पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। कानपुर में सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी रविवार को शिवपाल के सामने मंच पर रो पड़ीं। कहा- विधायकजी (इरफान सोलंकी) को जेल से छुड़वा दो, हम थक गए हैं।

.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा- भाजपाई खुद सबसे बड़े दंगाई हैं। लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाला जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा भेष बदलकर झूठ बोल रहे हैं।

सपा ने रविवार को चुनाव आयोग से शिकायत की। आरोप है कि कुंदरकी विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस गुंडा एक्ट के तहत नोटिस भेज रही है। कुंदरकी में निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है।

सपा नेता जावेद अली ने कहा कि कुंदरकी थाना प्रभारी भाजपा के पन्ना प्रमुख बने हैं। मुरादाबाद के डीएम-एसएसपी सरसंघचालक कार्यवाह बने हुए हैं।

कानपुर में शिवपाल ने कहा- भाजपा बौखला गई है। सपा सभी 9 सीटें जीतेगी। मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश पर निशाना साधा। कहा- अखिलेश के शासन में बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। भाजपा सभी सीटें जीत रही है।

देवरिया में आप सांसद संजय सिंह ने कहा- न बटेंगे न कटेंगे, भाजपा को रपटेंगे। अगर बंटोगे तो सरकारी स्कूल बंद होंगे। सरकारी अस्पताल बंद होंगे।

बसपा प्रमुख मायावती ने मेरठ के 3 नेताओं को पार्टी ने निकाल दिया। ये तीनों नेता हाईकमान के मना करने के बावजूद बसपा नेता और प्रभारी बाबू मुनकाद अली के बेटे कमाल की गाजियाबाद में हुई शादी में शामिल हुए थे।

पार्टी से निकाले गए नेताओं में मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान और दिनेश शामिल हैं। दरअसल, मुनकाद अली की बेटी सुंबुल राणा सपा के टिकट पर मीरापुर से उपचुनाव लड़ रही हैं। इसलिए मायावती उनसे नाराज हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button