उत्तर प्रदेश

A Muslim boy took away a Hindu girl wearing a burqa | बुर्का पहनकर हिंदू लड़की को ले गया मुस्लिम लड़का: मेरठ में लव जिहाद में फंसी किशोरी को खोजने पंजाब पहुंची पुलिस, नहीं मिला सुराग – Meerut News

पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र निवासी मोहन शर्मा की नाबालिग बेटी वंशिका की तलाश में लगी पुलिस अभी भी खाली हाथ है। 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर सकी है। न ही पुलिस के हाथों आरोपी मुस्लिम युवक जीशान से जुड़ा कोई सुराग हाथ लगा है। इधर शन

.

3 दिन में एक बार ऑन हुआ आरोपी का मोबाइल

पीड़िता किशोरी के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता विनीत शारदा, विक्की तनेजा

पुलिस ने किशोरी की तलाश में मेरठ पुलिस की एक टीम को पंजाब भी भेजा है। माना जा रहा है कि वहां आरोपी की लास्ट लोकेशन मिली है। किशोरी पर मोबाइल नहीं है और आरोपी जीशान के मोबाइल की लास्ट लोकेशन पंजाब में मिली है। आरोपी का फोन लगातार स्विच ऑफ है, फोन पंजाब में ऑन हुआ और तुरंत बंद कर दिया।

33 मोबाइल नंबरों पर पुलिस की नजर

आरोपी के फोन की लोकेशन नहीं मिलने के कारण पुलिस रिश्तेदारों, घरवालों सहित उसके दोस्तों के नंबर चैक कर रही है। सभी नंबरों पर लगातार नजर रखी जा रही है। आरोपी या किशोरी की इन लोगों से बात हो तो उनकी सही लोकेशन मिल सके। पुलिस अब तक 33 मोबाइल नंबरों को खंगाल चुकी है। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इन सभी नंबरों के कॉल डिटेल और रिकार्डिंग को पुलिस ट्रेस कर रही है। साथ ही आरोपी और पीड़िता किशोरी से लेकर इनके दोस्तों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पुलिस की नजर है। ताकि वहीं से कुछ अपडेट मिले।

आरोपी युवक के घरवाले ताला लगाकर फरार पुलिस ने पूरे मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें जीशान सहित उसके दोस्त, परिजनों के नाम भी शामिल हैं। जीशान के घर पर ताला लगा है। घरवाले फरार हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ करके किशोरी का पता लगाती। पुलिस ने जीशान के रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लेकिन वो भी आरोपी, किशोरी के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे।

थाने पर भाजपाइयों ने किया था हंगामा इंचौली के रहने वाले मोहन शर्मा ने दो दिन पहले इंचौली के रहने वाले ज़ीशान पुत्र शहज़ाद मलिक पर अपनी नाबालिग बेटी वंशिका के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मोहन को जल्द उनकी नाबालिग बेटी को बरामद करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। इसी को लेकर मोहन शर्मा ने मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को दी। हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंच गए और लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया था।

24 घंटे के अंदर बरामदगी नहीं तो बड़ा आंदोलन विक्की तनेजा सहित अन्य लोगों का कहना था कि पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं कर रही है और 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हंगामा के दौरान हिंदू संगठन के लोगों की थाना पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान किशोरी की माँ दीपा ने कहा कि उनकी बेटी के साथ में कोई अनहोनी घटना घट सकती है।

मामले की जांच कर रही सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस सोशल मीडिया और मोबाइल नंबरों के जरिए लगातार दोनों की तलाश कर रही है। आरोपी युवक से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चैक कर रहे हैं। ताकि दोनों जल्दी मिल जाएं। एक वीडियो मिला है जिसमें लड़की बुरका पहनकर युवक के साथ जाती दिखी है उसकी जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button