DM reprimanded for negligence in construction of Panchayat building | पंचायत भवन निर्माण में लापरवाही पर डीएम ने लगाई फटकार: अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द बनवाने के निर्देश, कहा- पंचायत भवन से गांव की पहचान – Gonda News

गोंडा में पंचायत भवन निर्माण की धीमी रफ्तार और लापरवाही पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों
.
डीएम ने निर्देश दिए कि जहां भी पंचायत भवन का निर्माण कार्य रुका है, वहां तुरंत जमीन की तलाश करके काम शुरू करवाया जाए। अगर एक सप्ताह के भीतर प्रगति नहीं दिखी तो लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पंचायत भवन निर्माण में पीली ईंट का न हो इस्तेमाल
बैठक में जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए कि किसी भी हाल में पंचायत भवन के निर्माण में पीली ईंट का इस्तेमाल न हो। डीएम ने कहा कि मानकों के विपरीत ईंटों का उपयोग भवन की उम्र को कम करेगा, जिससे जनता के पैसे की बर्बादी होगी। अगर कहीं भी पीली ईंट का इस्तेमाल होता पाया गया, तो ठेकेदार, कार्यदायी संस्था और ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम-तहसीलदार तुरंत करें जमीन की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने चारों तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में जमीन की कमी है, वहां राजस्व टीम के साथ मिलकर जमीन उपलब्ध कराएं। यदि किसी के विरोध के कारण काम रुका हुआ है, तो तुरंत पैमाइश करवा कर काम शुरू किया जाए। पंचायत भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिले की हर पंचायत में जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए।
