उत्तर प्रदेश

Constable Rajesh Yadav became the winner in Judo Cluster | जूडो क्लस्टर में सिपाही राजेश यादव बने विजेता: गुलफाम ने भी हासिल की जीत, कौशांबी में पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता जारी – Kaushambi News

कौशांबी के मंझनपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27वीं अंतर्जनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, महोबा, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट सहित अन्य जिलों की पुलिस टीमों ने हिस्सा

.

उद्घाटन मैच और परिणाम

प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में 66 किलोग्राम भार वर्ग का था, जिसमें कौशांबी के आरक्षी राजेश कुमार यादव और हमीरपुर के आरक्षी मनीष सरोज के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में कौशांबी के सिपाही राजेश यादव विजेता रहे। इस भार वर्ग में कुल 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कौशांबी और प्रतापगढ़ के बीच हुआ, जिसमें राजेश यादव ने जीत हासिल की। प्रतापगढ़ के आरक्षी रविंद्र बघेल उपविजेता रहे।

अन्य मुकाबलों के विजेता

63 किलो भार वर्ग में 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया, और फाइनल मुकाबला प्रयागराज और फतेहपुर के बीच हुआ। इसमें प्रयागराज के सिपाही गुलफाम ने जीत हासिल की, जबकि फतेहपुर के आरक्षी राय साहब यादव उपविजेता रहे।

60 किलो भार वर्ग में चार जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मुकाबला फतेहपुर और महोबा के बीच हुआ। इस मुकाबले में फतेहपुर के आरक्षी गोपाल बाथम ने जीत दर्ज की, जबकि महोबा के आरक्षी बृजेश गौतम उपविजेता रहे।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार सिंह, सर्किल अफसर मंझनपुर सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, सर्किल अफसर लाइन अभिषेक सिंह, सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उम्दा प्रदर्शन को लेकर आयोजन सफल माना गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button