PM Modi enquired about the health of EX MLA Shyamdev Rai 9 time MLA suffers brain haemorrhage in Varanasi, Minister-MLA also reached hospital | PM मोदी ने जाना EX.MLA श्यामदेव राय का हाल जाना: 9 बार के विधायक को ब्रेन हैमरेज, मंत्री-विधायक भी पहुंचे अस्पताल – Varanasi News

वाराणसी के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ सोमवार शाम घर में गिर पड़े और उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। मंगलवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर रवींद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
पीएमओ ने पूर्व विधायक का हाला जाना तो प्रधानमंत्री को इससे अवगत कराया। पीएम मोदी ने मंगलवार शाम 4 बजे पूर्व विधायक के भतीजे को फोन कर पूर्व विधायक विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ का हाल जाना। भतीजे से उनका कुशलक्षेम पूछने के साथ ही सरकार की ओर से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हालचाल जाना। फोन आने पर उनके भतीजे जयप्रकाश राय ने उन्हें बताया कि आवास पर अचानक गिरने से चोटिल हुए फिर अचेत हो गए।
आनन फानन महमूरगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने ब्रेम हैमरेज बताया। हालत में सुधार होने पर रवींद्रपुरी स्थित अस्पताल रेफर कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि दादा के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी जरूरत पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क करने की बात कही।
अस्पताल में पहुंचे अधिकारी नेता
उधर, पूर्व विधायक की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल एवं दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, मेयर अशोक तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने भी दूरभाष से स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीएमओ को अस्पताल के डॉक्टरों से सम्पर्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं।