उत्तर प्रदेश

Chhath Puja festival started today with Nahai-Khai | नहाय-खाय से आज शुरू हुआ छठ पूजा महोत्सव: प्रयागराज में चार दिवसीय पर्व के लिए संगम पर है खास तैयारियां – Prayagraj (Allahabad) News

संगम तट पर छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापना के बाद उनका जयकारा लगाते पूर्वांचल छठ पूजा कमेटी के सदस्य।

प्रयागराज में प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। संगम तट पर मंगलवार से नहाय खाय के साथ पूजा महोत्सव की शुरूआत हो गई। इस मौके पर प्रशासन के साथ ही पूर्वांचल छठ पूजा समिति की तरफ से संगम तट पर विशेष तैयारी की गई है। जहां पर छ

.

सूर्य देव की प्रतिमा की हुई है स्थापना छठ पूजा में सूर्य देव का विशेष महत्व है। ऐसे में पूर्वांचाल छठ पूजा समिति की तरफ से संगम तट पर सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित करके वहां पर मंगलवार को पूजा आराधना की गई। आयोजन को लेकर छठ पूजा समिति की तरफ से अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि संगम तट पर छठ पूजा समिति के पंडाल में भगवान आदित्य की मूर्ति को वैदिक परम्परा से स्थापित किया गया। पूजन आरती के बाद सूर्य आह्वान आदित्य हृदय श्रोत पाठ एवं 108 बार सूर्य चालीसा का पाठ वेदाचार्य ज्योतिषाचार्य के सानिध्य में ग्यारह बटुक ब्राह्मणों द्वारा किया गया। इस दौरान छठ मैया के नारों से पूरा संगम तट गूंज उठा। समिति के कार्यकर्ताओं ने आस-पास स्वच्छता अभियान भी चलाया। बुधवार को खरना के अवसर पर श्री अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शेषनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अमन सिंह, वीके सिंह (आईएएस), सुदामा सिंह, श्रीप्रकाश राय (लल्लन राय), बृजेश पाण्डेय (पाण्डेय क्लासेज), आत्मा नन्द सिंह, सत्येनद्र पाण्डेय, अवधेश गुप्ता (भाजपा उपाध्यक्ष काशी-प्रान्त), अभिषेक आर्या, नागेन्द्र सिंह, महामंत्री जगदम्बा दुबे, महामंत्री अतुल राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button