Jamiat Ahle Hadith’s ‘Social Reformer’ Conference Lucknow | लखनऊ में जमीयत अहले हदीस का ‘समाज सुधारक’ कांफ्रेंस: मौलाना अतीकुर्रहमान बोले- महिलाओं का सम्मान जरूरी, सोशल मीडिया युवाओं की तरक्की में बन रहा है बाधा – Lucknow News

लखनऊ में जमीयत अहले हदीस ने “समाज सुधारक” कांफ्रेंस का आयोजन किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मौलाना अतीकुर्रहमान ने किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कांफ्रेंस में युवाओं और सामाजिक मुद्दो क
.
मौलाना अतीकुर्रहमान ने कहा कि मौजूदा समय में हमारे युवा अपनी जिम्मेदारियीं से पीछे हट रहे हैं। सोशल मीडिया ने युवाओं को समाज से दूर कर दिया है। मौजूद समय मे समाज में युवाओं ने बुजुर्गों के साथ बैठना उनके साथ चर्चा करना छोड़ दिया है दिन-प्रतिदिन युवाओं का बुजुर्गों और अन्य लोगों के प्रति सम्मान भी कम होता जा रहा है।
कार्यक्रम में शामिल हुए में मुस्लिम धर्म गुरु मंच पर बैठे हुए
“शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है“
मौलाना ने कहा आज समय की आवश्यकता है कि शिक्षा के साथ युवाओं को सभ्यता और संस्कृति के लिए भी जागरूक किया जाए। शिक्षा जितनी आवश्यक है उतना ही एक व्यक्ति का समाज के लिए सभ्य होना भी जरूरी है। हमारे समाज के पुरुषों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि महिलाओं का सम्मान करें। घर के अंदर और घर के बाहर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करें ।

समाज सुधारक कार्यक्रम में शामिल हुए लोग
“समाज में कमजोर लोगों की सहायता करें“
सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण युवाओं में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही है। एक ही जगह पर घंटे बैठकर मोबाइल फोन चलाने से युवाओं की आंखों पर असर पड़ रहा है , शरीर कमजोर हो रहा है। मोबाइल फोन का उतना ही इस्तेमाल करें जितनी आवश्यकता है । युवाओं को चाहिए कि वह समय निकालकर अपने घर के आसपास बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सहायता करें। नौकरी करने वाले और शिक्षा हासिल करने वाले छात्र अपने दिनचर्या में समाज के कमजोर वर्ग के लिए समय निकालें। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों की शिक्षा में सहायता करें तभी हमारा समाज सुधरेगा और आगे बढ़ेगा।