उत्तर प्रदेश

Farmers are troubled due to shortage of fertilizers in Hardoi | हरदोई में खाद की किल्लत से किसान परेशान: सुबह से लाइन में लगे सैकड़ों किसानों को नही मिली खाद – Hardoi News

हरदोई में सरकार की हर मुमकिन कोशिश के बाद भी जिला प्रशासन किसानों की दिक्कतों को कम नहीं कर पा रहा है। किसानों को उनकी उम्मीदों के मुताबिक खाद नहीं मिल रही है। जिसके चलते सुबह से ही लाइनों में लगने वाले किसानों को दोपहर के बाद खाली हाथ अपने घर लौटना

.

बिलग्राम का एफसीआई गोदाम दीवाली की छुट्टियों के बाद जैसे ही सोमवार को खुला किसानों की लंबी-लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी।

एक घंटे में 148 बोरी खाद का वितरण

गोदाम प्रभारी अवध बिहारी के मुताबिक स्टाक में रखी 148 बोरी खाद का वितरण एक घंटे में हो गया। जिसके बाद लाइन में लगे सैकड़ों किसान खाली हाथ मजबूर होकर घर वापस लौट गए। क्षेत्र के किसान मान सिंह, अजोद्धी, बलराम सिंह, शाकिर आदि ने बताया कि एक तो कई दिनों के बाद गोदाम खुला है। उसके बावजूद खाद नहीं मिल पाई, अब वो लोग कैसे फसल उगाए, ये उनके लिए बड़ा संकट है। पक्के आलू की बुआई अभी भी बाकी है। इसके अलावा रबी की फसल की बुआई चालू होने वाली है। सब में उर्वरक की जरूरत पड़ती है। लेकिन गोदाम पर खाद उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसान करें तो क्या करें, जो खाद मिल रही है। वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

हालांकि खाद की कीमत को दूर करने के लिए हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हर संभव प्रयास करने की बात कही थी। उन्होंने शासन को भी एक चिट्ठी लिखकर खाद की उपलब्धता बढ़ाए जाने की बात कही थी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button