Video of a girl being beaten up in Greater Noida goes viral | ग्रेटर नोएडा में युवती को पीटने का वीडियो वायरल: वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, प्रेमी-प्रेमिका हैं दोनों – Noida (Gautambudh Nagar) News

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में युवक का अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी महिला मित्र को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। बाल पकड़कर उसे खींचता दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस न
.
दादरी थाना क्षेत्र के ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक एक युवती के बाल पड़कर उसको थप्पड़ मार रहा है। वीडियो में लड़की को थप्पड़ मार रहे युवक का नाम सूर्या भड़ाना है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तत्काल प्रभाव से पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
युवती को थप्पड़ मारते हुए युवक।
दादरी पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सूर्या भडाना द्वारा महिला मित्र के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना दादरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया गया है। युवक व युवती पूर्व से परिचित हैं, कॉलेज में साथ पढें हैं। हालांकि इस मामले में लड़की की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं दी गई है।