The district was illuminated by the festival of lights | प्रकाश के पर्व से रौशन हुआ जनपद: हरदोई में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, चारों तरफ बिखरी दिखी सतरंगी आतिशबाजी की छटा – Hardoi News

हरदोई में गुरुवार को दीपावली का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। महालक्ष्मी पूजन के साथ हर घर और गली में दीपों की जगमगाहट और रंगोलियों की रौनक देखने लायक थी। पूरे शहर ने रंग-बिरंगी रोशनी की चादर ओढ़ ली। जो लोग बाहर रहते हैं, वे भी परिवार के साथ इस
.
हरदोई के बाजारों में चहल-पहल और रौनक का माहौल था। शाम होते ही महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त के दौरान घर-घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गई। लोग अपने प्रतिष्ठानों पर भी पूजन-अर्चन के लिए पहुंचे और ईष्ट देवी-देवताओं की पूजा की। इसके बाद दीयों और मोमबत्तियों से घरों और गलियों को सजाया गया।
आकर्षक आतिशबाजी से पूरा जनपद रोशन हो उठा। रात भर आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी का नजारा देखते ही बन रहा था। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट पैक देकर बधाई दी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लोग एक-दूसरे के घर जाकर और मोबाइल पर संदेश भेजकर दीपावली की शुभकामनाएं साझा करते नजर आए।
बाजारों में मिठाई और उपहारों की बिक्री चरम पर रही, और सभी ने पूरे उत्साह के साथ दीपावली का आनंद लिया।