Mobile tower battery thief arrested in Lucknow | लखनऊ में मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरफ्तार: भीखापुर गांव में लगे मोबाइल टावर से चोरी हुई थी बैटरियां, पुलिस ने 3 चोर पकड़े – Lucknow News

लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना पुलिस ने बुधवार को मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार किए है। उनके पास से बैटरी और एक थार गाड़ी बरामद की। पुलिस वाहन के मालिक की तलाश कर रही है।
.
पुलिस के अनुसार सौरभ सिंह निवासी बीकापुर जिला अयोध्या, मुनेश लोधी निवासी शेखूपुरवा थाना छतारी जिला बुलंदशहर और पुष्पेन्द्र गौतम निवासी पंड्रवाल थाना छतारी जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आकाश सोनी निवासी दशरथपुर थाना बीकापुर जिला अयोध्या और रोहित जाट निवासी पंड्रवाल थाना छतारी जिला बुलंदशहर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बैटरी चोर एक काले रंग की महिंद्रा थार में चोरी की दो बैटरियां लेकर क्षेत्र के बेहड करौंदी गांव की तरफ जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन रुकवाया। इस दौरान कार में सवार पांचों युवक भागने लगे। पुलिस ने इनमें से तीन को दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। कार से 6 बैटरी बरामद हुई। इससे पहले भीखापुरवा गांव में लगे मोबाइल टावर से बीते सोमवार को बैटरी चोरी हुईं थीं। इस संबंध में गांव के सुनील कुमार ने बख्शी का तालाब में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।