उत्तर प्रदेश

meerut news, meerut, sardhana, murder in meerut, crime in meerut, meerut crime,sp dehat meerut, radhna gaav meerutA young man was murdered in Meerut due to illicit relations | मेरठ में अवैध संबंधों में युवक की हत्या: परिवार के ही भाईयों ने मिलकर मार डाला, प्लॉट में फेंक दी थी लाश – Meerut News

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव रार्धना स्थित एक खाली प्लॉट में मंगलवार सुबह युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले मोहित के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ

.

दूर के रिश्तेदार ही हैं आरोपी बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले दोनों भाई हैं। जो मोहित के रिश्ते के ताऊ के बेटे हैं। पूछताछ में पता चला कि मोहित अपने ताऊ की बहू से अवैध संबंध रखता था। जिसका घरवालों को पता चल गया था। उन्होंने कई बार मोहित और बहू को ऐसा करने से रोका लेकिन वो नहीं माने। सोमवार रात मोहित को धोखे से घर में मिलने बुलाया। जहां दोनों भाइयों ने मोहित के सिर में ईंट मारी। ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश प्लॉट में फेंक दी।

दोस्त ने दिया था अवैध संबंधों का क्लू पुलिस ने मंगलवार को लाश मिलने के बाद जब मोहित के घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ शुरू की तो ये पता चला। मोहित के करीबी दोस्त से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने महिला का चक्कर बताया। दोस्त ने ही महिला का नाम, पता बताया। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को आरोपियों के घर तलाशी में संदूक में खून से सने कपड़े भी मिले हैं। इतना ही नहीं मोहित की टीशर्ट, हाथों पैरों पर लिपाई की मिट्‌टी लगी थी। जांच में पता चला कि सोमवार को ही आरोपियों के घर में फर्श लीपा गया था। जिसकी मिट्‌टी मोहित के कपड़ों में लगी रह गई थी।

सोमवार से ही गायब था मोहित रार्धना गांव में ओमपाल का परिवार रहता है। सोमवार दोपहर उसका 24 वर्षीय मोहित अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। मंगलवार अल सुबह मोहित का शव डा. जगदीश के खाली पड़े प्लॉट में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। मामले में मृतक के पिता ओमपाल ने दो सगे भाईयों पप्पू उर्फ शक्ति व राजकरण पुत्रगण प्रहलाद सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई थी। मृतक मोहित के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मोहित की हत्या बेरहमी से पीट पीट कर की गई है। एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि युवक की डेडबॉडी मिली थी। इसके बाद से लगातार पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने दो भाइयों पप्पू उर्फ शक्ति और राजकरण के खिलाफ मुकदमा लिखा है। आरोपियो ंसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button