Tractor-trolley collided with a tree in Hardoi | हरदोई में पेड़ से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली: पहिए के नीचे दबकर BSC के छात्र की मौत, सांड को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा – Hardoi News

हरदोई में मार्ग दुर्घटना में एक बीएससी के छात्र की मौत हो गई। सांड को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार छात्र नीचे आ गिरा और उसके बाद उस पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। गंभीर हालत में उस
.
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के झौनीपुरवा निवासी 18 वर्षीय अनिकेश गौतम बजेहरा मेें स्थित एक डिग्री कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता शिव कुमार ने बताया कि अनिकेश ट्रैक्टर ट्रॉली में धान भरवाकर मंडी ले जा रहा था। ट्रैक्टर महिलरा निवासी मुंशीलाल चला रहा था।
हरियाली किसान बाजार के पास अचानक सड़क पर आए सांड से बचने में ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत अनियंत्रित हो गया। सड़़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर लगने से अनिकेश ट्रैक्टर से गिरा और पहिये के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी पिहानी ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।