Truck hits e-rickshaw in Hardoi | हरदोई में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर: तीन लोग गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक फरार – Hardoi News

हरदोई में ट्रक ने ई-रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार तीन लोग घायल हो गए। पाली-भरखनी मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पाली थाना क्षेत्र के धानी नग
.
घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उनका इलाज जारी है।
वहीं सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक तेज रफ्तार में था। जिससे यह हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।