34th arrest in Azamgarh poisonous sweets case | आजमगढ़ में जहरीली मिठाई कांड में 34 वीं गिरफ्तारी: 160 कुंतल से अधिक की जहरीली मिठाईयां जिला प्रशासन कर चुका है बरामद, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश – Azamgarh News

आजमगढ़ जहरीली मिठाई कांड में 34 वें आरोपी की हुई गिरफ्तारी।
आजमगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने जहरीली मिठाई बनाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी राजकुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। राजकुमार अग्रवाल जहरीली मिठाई कांड में 34 वां आरोपी है। इसके पहले जिले के चार थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में 33 आरोपियों को
.
इस मामले में अभी भी आधा दर्जन आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में जिले के पुलिस और SOG की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं। तीन दिन पूर्व देर रात्रि आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग कारखानों में जिले की पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार 13 आरोपियों में से 12 आरोपी आगरा के रहने वाले थे। जिस प्रधान की गोदाम में जहरीली मिठाईयों का निर्माण हो रहा था।
वह प्रधान अवधेश यादव अब भी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। तीन दिन तक जिले में चार थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर 160 कुंटल से अधिक जहरीली मिठाईयों को बरामद किया जा चुका है। इन मिठाईयों को व्यापारियों के माध्यम से दीपावली के त्योहार पर खपाने का प्रोग्राम था।
बस अड्डे से भागने की तैयारी में था आरोपी
आरोपी की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की आरोपी राजकुमार अग्रवाल बस अड्डे से कहीं भागने की तैयारी में है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी पर आरोप है कि आगरा के रहने वाले मुख्य आरोपी हरिओम के साथ मिलकर जहरीली मिठाईयों का निर्माण करता था।
आरोपी मिठाईयों में मिल्क पाऊडर, सूजी, सस्ता रिफाइंड तेल, कलर के लिए पेंट, सोडियम फार्मूलिक हाईड्रेट, सोडियम फार्मेल्डिक हाईड्रेट सल्फाक्सिलेट, साइट्रिक एसिड ( जो मानव प्रयोग हेतु नहीं होती है ) आदि सामानों को मिलाकर हम नकली खोया तैयार कर मिठाईयां तैयार कर इन मिठाईयों को बूढ़नपुर, मुबारकपुर सठियांव, शाहगढ़ में सप्लाई करता था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य जो आरोपी हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है।