Rotarians rocked the Dandiya Night | डांडिया नाइट में रोटरियंस ने मचाया धमाल: प्रयागराज में रोटरी क्लब की तरफ से हुआ खास आयोजन – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में डांडिया नाइट में रोटेरियंस ने जमकर मचाई धूम।
दुर्गा पूजा समापन के बाद भी शहरियों में त्यौहार का उल्लास अभी भी भरपूर भरा है। रोटरी प्रयागराज की तरफ से रविवार को रोटेरियन गौरेश आहूजा के निवास पर अध्यक्ष रोटेरियन वरुण जायसवाल की अध्यक्षता में एक रंगारंग डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी
.
जमकर थिरके शहरी रोटरी क्लब की तरफ से आयोजित डांडिया नाइट में रोटेरियन के साथ ही शहर के कई संभ्रांत नागरिक भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। दुर्गा पूजा के बाद और दीपावली के पहले लोगों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान सचिव रोटेरियन ममता गुप्ता ने बताया कि डांडिया नृत्य की प्रतियोगिता के अलावा और भी कई प्रकार के खेलों से लोगों का मनोरंजन किया गया। रोटरी अध्यक्ष वरुण जायसवाल ने आगे आने होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी सांझा की। इस दौरान गोरेश आहूजा, गौरव श्रीवास्तव , जाह्नवी श्रीवास्तव , रोहित मेहरोत्रा , डॉ1 अजय बरनवाल , राधिका बरनवाल , ज्योति जायसवाल, शगुन खुराना, पुलकित खुराना समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आखिर में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन प्रो. योगेश्वर तिवारी ने दिया।
