Food department team raided Maman Road | मामन रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा: भारी मात्रा में एक्सपायर्ड पैकेज्ड फूड बरामद, सील करने की कार्रवाई – Bulandshahr News

दीपावली का त्योहार नजदीक है और बाजारों में भारी छूट का दौर चल रहा है, लेकिन खरीदारी करने के दौरान जरा सतर्क रहें। कहीं ऐसा न हो कि डिस्काउंट के चक्कर में आप नकली या एक्सपायरी सामान खरीद ले आएं। दरअसल हाल ही में बुलंदशहर के मामन रोड पर एक शोरूम में खा
.
छापेमारी में चाय, बॉर्नविटा, कॉन्फ्लेक्स और अन्य खाद्य सामग्रियों का सारा सामान पाया गया, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। दीपावली के इस मौके पर मिठाई, नकली दूध, नकली मावा, और पनीर पर भी छापेमारी चल रही है, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप अपनी रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान की गुणवत्ता पर ध्यान दें।

खाद्य विभाग की टीम ने एक्सपायरी डेट के सामान पर सैंपलिंग और सील करने की कार्रवाई की। इस पर बात करते हुए खाद आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि यहां पर काफी मात्रा में नियर एक्सपायरी और एक्सपायरी डेट के सामान मिले हैं। हम इन्हें सील कर रहे हैं ताकि बाजार में यह सामान बिक न सके।