उत्तर प्रदेश

A young man became a victim of poisoning in a MEMU train | मेमू ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार बना युवक: पहले बनाया दोस्त…फिर खिलाया लड्डू, बेहोश होते ही फोन-सामान लेकर फरार – Kanpur Dehat News

कानपुर देहात में मेमू से फफूंद जा रहा एक यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया। मेमू में बने मित्र ने पहले लड्डू खिलाया और फिर उसका मोबाइल फोन और अन्य सामान लेकर कोच से रफू चक्कर हो गया। बेहोशी की हालत में उसे झींझक रेलवे स्टेशन पर उतार गया। जहां जीआरपी न

.

दिबियापुर थाना क्षेत्र के सवसुखपुरवा गांव निवासी शीलू यादव जयपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह जयपुर से शिकोहाबाद आया। वहां सुबह शिकोहाबाद कानपुर मेमू में बैठकर फफूंद स्टेशन आ रहा था। ट्रेन जैसे ही भरथना स्टेशन पहुंची तभी उसको एक व्यक्ति मिला। उससे व्यवहार बनाकर उसे लड्डू खिला दिया।

मोबाइल फोन और अन्य सामान किया गायब

इससे वह बेहोश हो गया और उसका मोबाइल फोन और अन्य सामान लेकर चला गया। यात्री को बेहोश देख सूचना जीआरपी को दी गई। झींझक में जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार और जंगबहादुर ने उसे कोच से नीचे उतारा। हालत देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया।

चौकी प्रभारी जीआरपी अर्पित तिवारी ने बताया कि यात्री के होश में आने के बाद घटना की पूरी जानकारी दी है। यात्री के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच-पड़ताल की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button