Students protest outside the Vice Chancellor’s residence in Kashi Vidyapeeth | काशी विद्यापीठ में कुलपति आवास के बाहर छात्रों का विरोध: सफाई एजेंसी का टेंडर समाप्त करने का उठाया मुद्दा,DSW ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन – Varanasi News

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आग लगने की घटना के बाद छात्र काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। छात्रों के समूह ने कु
.
कुलपति आवास के बाहर जमीन पर बैठकर छात्रों के किया विरोध प्रदर्शन।
सफाई एजेंसी को हटाने का किया मांग
धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि सबसे पहले विश्वविद्यालय से प्रिंसिपल सफाई एजेंसी को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी द्वारा काफी लापरवाही की जा रही है विश्वविद्यालय एवं छात्रावास में गंदगी फैली हुई है आज इसी लापरवाही की वजह से कूड़े के देर में आग लग गया। छात्र आशुतोष तिवारी हर्षित ने कहा कि हमें जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता हमारा धरना जारी रहेगा।

देर रात छात्रों को समझाने मौके पर पहुंचे छात्र अधिष्ठाता।
DSW के आश्वासन के बाद समाप्त किया धरना
छात्रों के विरोध को देखते हुए कुलपति के प्रतिनिधि रूप में छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश मिश्रा मौके पर पहुचे हैं उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि सुबह तक हॉस्टल के आसपास सभी गंदगी को साफ कर दिया जाएगा। इसके आलावा सफाई एजेंसी का टेंडर निरस्त करने हेतु कुलपति को अपने लेटर पेड पे लिख कर छात्र कल्याण संकाय देगा। इसके बाद छात्रों ने अपना धरना देर रात समाप्त किया।