उत्तर प्रदेश

Demand of Lal Imli Employees Union in Kanpur…Pay outstanding salary | कानपुर में लाल इमली कर्मचारी संघ की मांग…बकाया वेतन दें: बीजेपी सांसद से की मुलाकात, 31 माह का वेतन और 6 साल का बोनस नहीं मिला – Kanpur News

लाल इमली के कर्मचारियों ने बीजेपी सांसद से मुलाकात की।

कानपुर में लाल इमली के कर्मचारियों ने बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी से मुलाकात की। बकाया वेतन और बोनस के सिलसिले में वार्ता की। बीजेपी सांसद ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया और कहा, जल्दी कपड़ा मंत्री से उनकी मुलाकात कराई जाएगी। समस्याओं का निराकरण करा कर ल

.

लाल इमली कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने शनिवार को सांसद रमेश अवस्थी से मुलाकात कर अपने बकाया वेतन को दिलाए जाने के सिलसिले में बात की। इसके बाद सांसद रमेश अवस्थी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही कर्मचारियों का बकाया वेतन दिलवाया जाएगा और उनका बोनस भी दिलाया जाएगा।

बीजेपी सांसद ने बताया कि इससे पूर्व कपड़ा मंत्री को कर्मचारियों की मांग के सिलसिले में पत्र भी लिख चुका हूं। कपड़ा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं। लाल इमली के कर्मचारियों को 13 नवंबर के बाद कपड़ा मंत्री से मुलाकात भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा।

कर्मचारियों ने भाजपा को वोट न देने का लगाया था बैनर

लाल इमली के कर्मचारी मोर्चा के द्वारा लाल इमली के बाहर एक बैनर लगाया गया था। इस बैनर में लिखा था की वेतन नहीं तो भाजपा को वोट नहीं। इसके बाद बीजेपी के सांसद से मुलाकात किए जाने को लेकर कर्मचारियों को मनाए जाने के बात भी सामने आ रही है।

सोमवार को लाल इमली कर्मचारी संघ मीटिंग ने बाद लेगा फैसला

लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि हमारा 31 माह का वेतन नहीं मिला है। इसके साथ 6 साल का बोनस भी नहीं मिला है। सांसद जी ने मुलाकात कर अभी आश्वासन दिया है। लेकिन सीसामऊ में होने वाले उपचुनाव को लेकर लाल इमली के बाहर जो बैनर हम लोगों ने लगाए थे।

इस विषय में कर्मचारी संघ के नेताओं और कर्मचारियों के साथ सोमवार 28 अक्टूबर को एक बैठक की जाएगी। इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button