Information Commissioner reviewed RTI cases in Sultanpur | सूचना आयुक्त ने सुल्तानपुर में की RTI मामलों की समीक्षा: कहा-पानी की बंद टंकियों को एक माह में शुरू करें, समय से दें सूचना – Sultanpur News

राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने शनिवार को सुल्तानपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जल निगम, नमामि गंगे, पर्यटन, लघु सिंचाई और मत्स्य विभाग से जुड़े आरटीआई मामलों की गहन समीक्षा की।
.
वत्स ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों को न केवल समय पर सूचना उपलब्ध करानी होगी, बल्कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेना होगा।
पानी की टंकियां बंद, आयुक्त ने जताई नाराजगी
बैठक के दौरान आयुक्त वत्स ने जल निगम से शिकायतें प्राप्त होने पर पानी की टंकियों के बंद होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि एक महीने के भीतर सभी बंद पड़ी टंकियों को चालू किया जाए। आयुक्त ने कहा कि अगर समय पर सूचना नहीं दी जाती, तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी जरूर है।”
आरटीआई के तहत मिले समय पर सूचना
राज्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों को याद दिलाया कि आरटीआई कानून के तहत नागरिकों को शासन और प्रशासन से वही सवाल पूछने का अधिकार है जो एक सांसद या विधायक सदन में पूछ सकता है। उन्होंने कहा, “सूचना का समय पर न मिलना प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।”
पर्यटन विभाग की प्रगति पर लिया जायजा
बैठक में पर्यटन विभाग के कार्यों की भी चर्चा हुई। बिजेथुआ महावीरन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया और लम्भुआ स्थित बाबा जनवारी नाथ धाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावित योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
सुल्तानपुर महोत्सव पर आयुक्त का सुझाव
सुल्तानपुर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य सूचना आयुक्त ने “सुल्तानपुर महोत्सव” मनाने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना और पर्यटन अधिकारी धीरेन्द्र यादव से इस विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह महोत्सव क्षेत्रीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अधिकारियों ने इस पहल पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया।
बैठक में उपजिलाधिकारी ठाकुर प्रसाद, जलजीवन मिशन के अधिशासी अभियंता वकार हुसैन, जिला सूचना अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता मंगल यादव और मत्स्य पालन विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकान्त पाण्डेय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।