Suspicious death of kidnapping accused in Varanasi police custody Police was bringing the recovered teenager along with the accused, found dead in the toilet of the dhaba. | वाराणसी पुलिस कस्टडी में अपहरण के आरोपी की संदिग्ध मौत: बरामद किशोर समेत आरोपी को लेकर आ रही थी पुलिस, ढ़ाबे के शौचालय में मिला मृत – Varanasi News

बिहार से वाराणसी पुलिस की अभिरक्षा में लाए जा रहे अपहरण के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपी का शव मोहनिया-वाराणसी हाईवे के एक ढ़ाबे के शौचालय में बरामद हुआ।
.
आरोपी के साथ पुलिस ने किशोरी को भी बरामद किया था, जिसका शनिवार को खुलासा किया जाना था। आरोपी और पीड़िता को लेकर आते समय पुलिस टीम रात में ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए रुकी थी।
उधर, ढ़ाबे में अधेड़ की मौत की सूचना पर मोहनिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। सीओ मोहनिया की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया।
उधर, आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध मौत के बाद महकमे में हड़कंप मच गया, आनन फानन वाराणसी कमिश्नरेट के अधिकारी भी मौके पर रवाना हो गए और परिजनों को भी इसकी जानकारी दी।
23 अक्टूबर को कचहरी से लापता हुई थी किशोरी
कैंट थाना क्षेत्र के पक्की बाजार इलाके के निवासी युवक ने 23 अक्टूबर 2024 को अपनी बहन के गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी इलाज पं. दीनदयाल उपाध्याय मानसिक चिकित्सालय में चल रहा है।
उसे दिखाने के लिए अस्पताल ले जा रहा था, इसी दौरान कचहरी के पास भीड़ में लापता हो गई। परिजनों ने तलाश किया लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी पता नहीं चल सका। इसके बाद थकहार कर पुलिस चौकी पहुंचे और तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला अपहरण या बहला-फुसलाकर ले जाने का समझ आया, जांच की गहराई में पुलिस को संदिग्ध आरोपी पंचम पांडे का सुराग मिला। सर्विलांस टीम को लगाया तो लोकेशन भोजपुर बिहार में मिला।
बनारस हाईवे के ढ़ाबे पर रुके थे पुलिसकर्मी
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र से किशोरी की तलाश में बिहार गई पुलिस ने आरोपी पंचम पांडे को भोजपुर में एक कमरे में पहुंचकर दबोच लिया। पुलिस टीम को आरोपी के साथ नाबालिग भी बरामद हो गई, तो अधिकारियों को गुडवर्क की जानकारी भी दे दी।
किशोरी और आरोपी को गिरफ्तार कर टीम बनारस के लिए रवाना हुई तो कैमूर जिले के मोहनिया हाईवे पर ढ़ाबा पर गाड़ी रोक दी। रात होने के चलते पुलिसकर्मियों ने ढ़ाबे पर ही खाना खाना तय किया। कैंट थाने की टीम के साथ नाबालिग और आरोपी उसी कार में सवार थे।
मोहनिया के ढ़ाबे पर आरोपी पंचम पांडे ने शौच जाने की बात कही, तो बाहर एक सिपाही की मौजूदगी में उसे शौचालय में भेजा गया। आधा घंटा बीतने के बाद सिपाही ने आवाज लगाई लेकिन पंचम पांडे ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद दरवाजा पीटा लेकिन अंदर से पानी बहने के अलावा खामोशी ही रही।
पुलिस कर्मियों ने ढ़ाबा कर्मियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ दिया तो अंदर पंचम पांडे मृत मिला। उसे देखा तो अचेत था, इसके बाद आनन फानन में आरोपी को लेकर पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची और घटना के बारे में इंस्पेक्टर कैंट वाराणसी को बताया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
भोजपुर बिहार से पुलिस हिरासत में आए अधेड़ पंचम पांडे को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने उसकी मौत हो संदिग्ध मानते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मेमो भी बना दिया। जानकारी पाकर एसओ मोहनिया और सीओ मोहनियां समेत पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। इसके बाद पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।
मोहनिया पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पुलिस टीम को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरने को कहा। इसकी जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट राजकुमार सहित एसीपी कैंट विदुष सक्सेना भी मोहनिया रवाना हो गए और मामले में जानकारी ली।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी और बताया कि रास्ते में लाते समय टीम जिस ढ़ाबे पर रुकी थी। आरोपी का शव शौचालय में पड़ा मिला, संभावना है कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया गया कि मृतक की पत्नी सरकारी टीचर है और बेटी बिहार पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है।
कैमूर पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मोहनिया और सीओ सिटी कैमूर की टीम बना दी गई है। मृतक का पोस्टमार्टम थाना प्रभारी मोहनिया और क्षेत्राधिकार मोहनिया की मौजूदगी में कराया जाएगा। पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, टीम द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।