‘Government officials should not participate in RSS shakha’ | ‘RSS की शाखा में भाग न लें सरकारी अधिकारी’: जौनपुर में खेत-मजदूर यूनियन का प्रदर्शन, तत्काल जनगणना कराने की मांग – Jaunpur News

जौनपुर में भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने मछलीशहर तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। जिसमें मजदूरों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई।
.
सरकारी आदेश पर उठी चिंता
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में भाग लेने के लिए दिए गए आदेश को तुरंत वापस लिया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने पूरे देश में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जनगणना कराने की मांग की, ताकि वंचित वर्ग को उनके हक मिल सकें।
फसल बीमा और मुआवजे की मांग
वक्ताओं ने विद्युत संशोधन कानून 2022 को वापस लेने की मांग करते हुए स्मार्ट मीटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात की। उन्होंने बटाई पर खेती करने वाले मजदूरों के लिए फसल बीमा का लाभ देने और फसल के नुकसान पर उचित मुआवजे की आवश्यकता पर जोर दिया।
महिलाओं की सुरक्षा पर जोर
मनरेगा के तहत काम करने वाली महिला खेत मजदूरों के लिए कार्य स्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की भी मांग की गई। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता वसंत लाल सरोज ने की, जबकि संचालन विजय राजभर ने किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजाराम भारतीय, रामजी मल्लाह, रघुबर प्रजापति, विजय राजभर, कृष्ण नारायण तिवारी, लालजी यादव, संदीप शर्मा, दिलीप कुमार सरोज, रामनाथ यादव, सुभाष चंद्र गौतम, सालिक राम पटेल, कल्पना गुप्ता, और अयोध्या प्रसाद सरोज समेत कई लोग उपस्थित रहे।