उत्तर प्रदेश

E-rickshaw driver beaten to death in Firozabad | फिरोजाबाद में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या: बाइक सवार तीन युवकों से टकरा गया था रिक्शा, नाराज होकर पीटा – Firozabad News

युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

फिरोजाबाद में बाइक से ई-रिक्शा टकराने पर बाइक सवार युवकों ने ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

.

थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला छपरिया आकाशवाड़ी रोड निवासी अकील खान (36) पुत्र समशु खान ई-रिक्शा चलाता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात वह ई-रिक्शा निकालकर चलाने के लिए जा रहा था। कश्मीरी गेट के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों से उनका ई-रिक्शा टकरा गया। इसी बात से नाराज होकर बाइक सवार आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया।

एक युवक को हिरासत में लिया आरोपियों ने उसे इतना पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ई-रिक्शा चालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हादसे की जानकारी देते परिजन।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button