उत्तर प्रदेश

Woman beats up a mobile thief after knocking him down, watch the video | मोबाइल चोर को महिला ने गिरा गिराकर पीटा देखें VIDEO: हाथ जोड़कर लुटेरा भीड़ से बोला भइया मुझे पुलिस के पास भेज दो लेकिन महिला से बचाओ – Meerut News

मेरठ में बीच बाजार महिला से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले युवक की महिला ने जमकर पिटाई कर दी। महिला ने अचानक फुर्ती दिखाते हुए लुटेरे को पकड़ लिया। इसके बाद बीच सड़क महिला ने युवक को पीटते-पीटते उसकी शर्ट फाड़ दी। इतने पर भी महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

.

घटना बुधवार को बेगमपुल के पास सोतीगंज की है। जहां एक महिला जा रही थी। अचानक एक युवक आया और महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगा। महिला ने फौरन बिजली से फुर्ती दिखाई। साहस दिखाते हुए अचानक महिला ने लुटेरे की शर्ट पकड़ ली। शर्ट पकड़कर महिला ने लुटेरे का गिरेबान पकड़ा और बीच सड़क उसे गिरा दिया। इसके बाद महिला ने लुटेरे को पीटना शुरू कर दिया। उसे हाथों, चप्पल, मोबाइल फोन हर चीज से बुरी तरह पीटा। गालियां देते हुए महिला लुटेरे को बस पीटती रही। तभी वहां आसपास के व्यापारियों की भीड़ लग गई। लोगों ने पूरा माजरा समझा और सदर थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जब तक आती तब तक महिला लुटेरे को पीटती रही। इतना मारा कि उसकी शर्ट फाड़ दी इस पर भी महिला का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। जब तक लुटेरा पूरी तरह लहुलूहान नहीं हुआ महिला पीटती रही। अंत में युवक खुद भीड़ के पैर पकड़कर, हाथ जोड़कर बोला भइया मुझे पुलिस को दे दो, मुझे पुलिस को दे दो। भीड़ ने महिला को बीच में कई बार रोका बहनजी रुक जाओ अब मत मारो, इसे पुलिस को दे देते हैं लेकिन महिला मानी नहीं वो लुटेरे को पीटती रही।

अंत में लोगों ने लुटेरे को सदर थाना पुलिस को दे दिया। जहां पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा लिख लिया। वहीं घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button