Medicines thrown in the garbage dump in Lalitpur | ललितपुर में कूड़े के ढेर में फेंकी गई दवाइयां: सीवीओ ने जांच के लिए बनाई तीन सदस्यीय टीम, बोले- रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी – Lalitpur News

ललितपुर जिला पशु चिकित्सालय में दवाईयां कूड़े के ढेर में फेंके जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह
.
बुधवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कूड़े के ढेर में भारी मात्रा में दवाइयां व बोतलें पड़ी हुई दिखाई दे रहीं हैं। जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो जिला मुख्यालय पर स्थित वर्णी चौराहे के पास पशु चिकित्सालय का है। यह दवाइयां जानवरों को लगने वाली दवाइयां हैं। इन दवाइयों को पशु चिकित्सालय के डॉक्टर की अगुवाई में कूड़े कचरे में फेंकी गई हैं। इस मामले की जांच के लिए लोगों ने प्रशासन से मांग की है।
पशु चिकित्सालय सदर परिसर में लाखों रूपए की दवाइयों को कचरे में फेंके जाने के मामले को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. देवेन्द्र पाल सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
जिसमें डिप्टी सीवीओ डा. विजय यादव, पशु चिकित्साधिकारी जाखलौन डा. राजवर्धन एवं बिरधा डा. संदीप कौशल को जांच सौंपते हुए तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।