उत्तर प्रदेश

Weather forecast will be available in advance in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में पहले से लगेगा मौसम का अनुमान: 5 ऑटोमेटिक मौसम जांच संयंत्र लगाए, 36 वर्षामापी भी स्थापित किए – Muzaffarnagar News

5 ऑटोमेटिक मौसम जांच संयंत्र लगाए गए हैं।

स्थानीय लोगों को अब मौसम का सटीक पूर्वानुमान हो सकेगा। इसके लिए आपदा विभाग की ओर से जिले में 5 स्वचालित मौसम केंद्र व 36 स्वचालित वर्षामापी यंत्र स्थापित किए गए हैं। गत दिवस राहत आयुक्त कार्यालय से आए मौसम वैज्ञानिकों ने इन यंत्रों का स्थलीय निरीक्षण

.

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लगे यंत्र का स्थलीय सत्यापन करने पहुंचे मौसम विज्ञानी संदीप कुमार प्रजापति और एसडीओ धुरेन्द्र तोमर ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार के एवं ओबेल सिस्टम के प्रतिनिधि प्रवेश कुमार के साथ संयंत्रों की जांच की। इस दौरान उन्होंने उपकरणों की कार्यविधि व रखरखाव की जानकारी दी।

उन्होंने बताया की इन यंत्रो के माध्यम से वर्षा की मात्रा, हवा की गति, तापमान, हवा की दिशा, आर्द्रता, वायुमंडलीय दाब का समय से पता चल सकेगा। मौसम विज्ञानी संदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि इन संयंत्रों की स्थापना के बाद संबंधित क्षेत्र का सटीक डाटा त्वरित रूप से प्राप्त होता रहेगा, जिससे मौसम वैज्ञानिकों को उस क्षेत्र का सटीक पूर्वानुमान बताने में सहायता मिलेगी।

नियमित देखरेख की जाएगी सटीक पूर्वानुमान कृषि, आपदा, यात्रा, वीआईपी दौरा और बड़े आयोजनों में सहायक होगा। उन्होंने बताया की सभी संयंत्रों को इस तरह स्थापित किया गया है कि क्षेत्र विशेष का सटीक डाटा प्राप्त हो सके। प्रयोग में आने के बाद यह प्रणाली काफी उपयोगी सिद्ध होगी। प्रत्येक स्वचालित मौसम केंद्र व वर्षा मापी सौर ऊर्जा से संचालित होंगे। इनकी नियमित देखरेख की जाएगी। इसके द्वारा प्राप्त डाटा राहत वाणी एप के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा । यहां आपदा सहायक नासिर हुसैन, ओबेल सिस्टम के प्रतिनिधि प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button